नई दिल्ली। एप आधारित कैब ऑपरेटर्स की तरह दिल्ली सरकार भी राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही एप आधारित बस सेवा शुरू कर सकती है। इस कदम के जरिये सरकार दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को मजबूत कर प्रदूषण और जाम की समस्या को भी कुछ हद तक कम करने की कोशिश में है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अनुबंध पर चलने वाली बसों को एप आधारित सर्विस के दायरे में लाया जाएगा, जिसकी घोषणा अगले हफ्ते सरकार कर सकती है। अधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये यात्रियों को सर्विस मुहैया कराने के लिए अनुबंध पर चलने वाली प्राइवेट बसों को विशेष परमिट दिए जाएंगे।
इन बसों के लिए रूट भी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किए जाएंगे। इस सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा ऑफिस जाने वालों को होगा। अधिकारी ने बताया कि इस एप सर्विस के साथ यात्री अपने गंतव्य तक जाने वाली बसों को आसानी से लोकेट कर सकेंगे। इसके अलावा इन बसों का किराया सामान्य होगा और इसे सरकार द्वारा तय किया जाएगा। शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यदि सरकार ऐसा करना चाहती है तो वह इस सर्विस के लिए नई प्राइवेट बसें भी खरीदने के लिए तैयार हैं।
Latest Business News