Sony ने 23MP कैमरा और 2TB मेमोरी के साथ लॉन्च किए दो नए दमदार स्मार्टफोन
जापानी कंपनी Sony ने भारत में अपने दो नए दमदार स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड 5 ड्यूअल और जेड 5 प्रीमियम ड्यूअल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
नई दिल्ली। जापानी कंपनी Sony ने भारत में अपने दो नए दमदार स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड 5 ड्यूअल और जेड 5 प्रीमियम ड्यूअल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो सेगमेंट में लॉन्च किया है। पहला सेगमेंट है एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम, जो 7 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 62,990 रुपए तय की गई है। दूसरा सेगमेंट है एक्सपीरिया Z 5, जो बाजार में 23 अक्टूबर से अपलब्ध करा दिया गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 52,990 रुपए रखी है।
यह भी पढ़ें – स्मार्ट तरीके से बेचें पुराना Smartphone, मिलेगा ज्यादा पैसा
फीचर्स
कंपनी के अनुसार एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम ड्यूअल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह विश्व का पहला ड्यूअल सिम 4के स्मार्टफोन है। सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में 5.5 इंच का अल्ट्रा एचडी डिसप्ले दिया गया है साथ ही 3840×2160 पिक्सल का फुल एचडी क्वालिटी रेजल्यूशन वाला कैमरा है। इसमें 64 बिट्स ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है।
सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम आईपी 65 और आईपी 68 सर्टिफाइड है, जो कि वाटर और डस्ट प्रूफ है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का जबरदस्त रिअर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा हैं। बेहतर फोटो क्वॉलिटी के लिए कंपनी ने इसमें F2.0 G लेंस भी दिया है। इस कैमरे में 0.03 सेकंड ऑटोफोकस की सुविधा भी दी गई है।
एक्सपीरिया Z5 में 3GB RAM और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड से 200GB यानि कि 2TB तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, जीपीएस और एनएफसी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो Z5 प्रीमियम में 3430mAh पावर की बैटरी और Z5 में 2900mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोंस में क्विक चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।
दोनों फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही 4,000 रुपए का फ्री कॉन्टेंट और 3,500 रुपए का स्मार्टकवर दिया जाएगा। 25 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 5,490 रुपए की कीमत वाला MDR-EX31BN सोनी वायरलेस हैंडसेट भी मुफ्त में मिलेगा।