A
Hindi News पैसा बिज़नेस Swiggy में 45 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

Swiggy में 45 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

मोबाइल ऐप के माध्यम से भोजन-पैकेट आर्डर बुक करने वाली कंपनी स्विगी जापनी कंपनी साफ्टबैंक से 45 करोड़ डालर (3,348 करोड़ रुपये) की पूंजी के लिये बातचीत कर रही है।

Swiggy में 45 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा साफ्टबैंक- India TV Paisa Image Source : SWIGGY Swiggy में 45 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा साफ्टबैंक

नई दिल्ली: मोबाइल ऐप के माध्यम से भोजन-पैकेट आर्डर बुक करने वाली कंपनी स्विगी जापनी कंपनी साफ्टबैंक से 45 करोड़ डालर (3,348 करोड़ रुपये) की पूंजी के लिये बातचीत कर रही है। बातीची काफी आगे बढ़ चुकी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि इस बातचीत में बेंगलूरू स्थित कंपनी स्वीगी का मूल्यांकन पांच अरब डालर तक पहुंच सकता है।

कंपनी ने इससे पहले फाल्कन एज कैपिटल, अमान्सा कैपिटल, थिंक इनवेस्टमेंट्स, कारमिगनेक औरगोल्डमैन साक से 80 करोड़ डालर (करीब 5,862 करोड़ रुपये) के निवेश हासिल करने की घोषणा की थी। कंपनी के सह- संस्थापक और सीईओ श्रीहर्षा मजेटी द्वारा अप्रैल शुरु में कर्मचारियों को भेजे गये एक ई- मेल इस संभावित सौदे के बारे में जानकारी दी गई।

कंपनी में यह प्रस्तावित निवेश ऐसे समय आ रहा है जब उसकी प्रतिद्धंदी कंपनी जोमेटो इस साल प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। इस संबंध में स्विगी के प्रवक्ता को भेजे गये ई- मेल का कोई जवाब नहीं मिला।

Latest Business News