A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोशल मीडिया कर रहा है समाज को खोखला, बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के लिए सख्‍त नियमन की है आवश्‍यकता

सोशल मीडिया कर रहा है समाज को खोखला, बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के लिए सख्‍त नियमन की है आवश्‍यकता

उन्होंने उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाली सूचनाओं की गुणवत्ता का निर्धारण करने में बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों से अधिक जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।

Social media eating away at society; Greater regulations needed for big tech Cos- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Social media eating away at society; Greater regulations needed for big tech Cos

नई दिल्ली। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए मंगलवार को सख्त नियमनों की वकालत की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समाज को खोखला कर रही है और इससे झूठी खबरों को बढ़ावा मिल रहा है। लेयन ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज, हम इस बारे में चिंता कर रहे हैं कि क्या पिछले चार वर्षों में लोकतंत्र खुद स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रचार की आलोचना की। उन्होंने उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाली सूचनाओं की गुणवत्ता का निर्धारण करने में बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों से अधिक जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने जैव विविधता के नुकसान और वैश्विक महामारियों के बीच स्पष्ट संबंध को दर्शाने वाले वैज्ञानिक साक्ष्यों के बारे में भी चर्चा की तथा जलवायु परिवर्तन पर दुनिया भर के नेताओं से कदम उठाने का आग्रह किया।

लेयन ने कहा कि हमें इस संकट से सीखना चाहिए। हमें अपने जीने और व्यापार करने के तरीके को बदलना होगा, ताकि हम जो कुछ भी हमारे लिए महत्व रखता है और हमें पसंद है, वह हमारे साथ बरकरार रहे। अमेरिका में नए नेतृत्व पर वॉन डेर लेयन ने कहा कि मुझे खुशी है कि अमेरिका ने अब पेरिस समझौते पर फिर से विचार किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समाज को खा रहा है। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों की बात आने पर सख्त नियमन की वकालत की। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने की तत्काल वैश्विक आवश्यकता है। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि टीके दुनिया भर के सभी देशों में पहुंचें।

Latest Business News