नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal ने सोमवार को कहा कि उसकी Unbox Divali Sale पेशकश में नौ गुनी वृद्धि दर्ज की गई है। पेशकश के पहले ही दिन उसके प्लेटफॉर्म के 37 विक्रेताओं ने एक करोड़ रुपए कीी बिक्री आंकड़ा पार कर लिया।
मोबाइल से मिल रहे हैं 80 फीसदी ऑर्डर
- स्नैपडील ने एक वक्तव्य में कहा, बिक्री कारोबार में दैनिक औसतन 9 गुना वृद्धि के चलते कंपनी के 80 प्रतिशत से अधिक ऑर्डर उसके मोबाइल प्लेटफार्म से आ रहे हैं।
- दिवाली बिक्री पेशकश शुरू होते ही स्नैपडील के 37 विक्रेताओं का बिक्री कारोबार के पहले ही दिन एक करोड़ रपये के पार निकल गया।
यह भी पढ़ें : Flipkart, Snapdeal और Amazon पर लगी है इन स्मार्टफोन्स की सेल, मिल रहा है 5000 रुपए तक का डिस्काउंट
टियर-2 और टियर-3 शहरों से ऑर्डर में 20 गुनी वृद्धि
- Snapdeal ने कहा है कि दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों से आर्डर में 20 गुनी वृद्धि हुई है।
- महानगरों को छोड़कर सबसे ज्यादा ऑर्डर मिजोरम, मेघालय, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से मिल रहे हैं।
फुटवियर और मोबाइल की हुई जबरदस्त बिक्री
- कई फैशन ब्रांड कंपनियों ने जूते, चप्पल पर आकर्षक छूट की पेशकश की है यही वजह है कि पहले ही दिन एक लाख जोड़ी से अधिक फुटवियर की बिक्री हो गई।
- Snapdeal ने कहा कि रेडमी नोट 3, आईफोन 6एस, आईफोन 5एस, मी मैक्स, लीइको ली मैक्स-2 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन रहे। इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो और बाइक मोड के साथ सैमसंग गैलेक्स जे3एस का स्थान रहा।
यह भी पढ़ें : फेस्टिव सेल में बिक्री बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों में मची होड़, इन 5 तरीकों से बचत होगी ज्यादा
Latest Business News