A
Hindi News पैसा बिज़नेस SnapLite: मोबाइल पर शॉपिंग अब होगी और आसान, फ्लिपकार्ट के बाद स्‍नैपडील ने लॉन्‍च किया Snap lite

SnapLite: मोबाइल पर शॉपिंग अब होगी और आसान, फ्लिपकार्ट के बाद स्‍नैपडील ने लॉन्‍च किया Snap lite

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्‍नैपडीन ने मोबाइल पर धीमी इंटरनेट स्‍पीड के लिए अपनी वेबसाइट का स्‍नैप लाइट वर्जन लॉन्‍च किया है।

SnapLite: मोबाइल पर शॉपिंग अब होगी और आसान, फ्लिपकार्ट के बाद स्‍नैपडील ने लॉन्‍च किया Snap lite- India TV Paisa SnapLite: मोबाइल पर शॉपिंग अब होगी और आसान, फ्लिपकार्ट के बाद स्‍नैपडील ने लॉन्‍च किया Snap lite

नई दिल्‍ली। मोबाइल पर शॉपिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी नई तकनीक पर फोकस करना शुरू कर दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट स्‍नैपडील ने मोबाइल पर धीमी इंटरनेट स्‍पीड के लिए अपनी वेबसाइट का snap lite वर्जन लॉन्‍च किया है। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने भी मोबाइल ब्राउजिंग के लिए flipkart lite नाम सर्विस लॉन्‍च की थी।

Click Sale: स्‍नैपडील पर 10,000 लोगों ने घर खरीदने के लिए करवाया रजिस्‍ट्रेशन

गूगल क्रोम की मदद से चलेगी स्‍नैप लाइट

स्‍नैपडील की स्‍नैप लाइट सर्विस को गूगल क्रोम के अलावा दूसरे मोबाइल ब्राउजर की मदद से ओपन कर सकते है। कंपनी के अनुसार snap lite का इस्तेमाल करके शॉपिंग करना अब और भी आसान हो जायेगा। ये प्‍लान खासतौर पर 2जी जैसे स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन को ध्‍यान में रखकर तैरूार किया गया है। अगर आपका डाटा स्पीड कम है तो भी आप आसानी से अपनी शॉपिंग कर सकते है।

Flash Sale: 5 मिनट में बिके मैगी के 60,000 वेलकम पैक, 16 नवंबर को होगी दूसरी सेल

कंपनी को मोबाइल ट्रैफिक बढ़ने की उम्‍मीद

इस वर्जन के आने के बाद कम्पनी ने कहा है कि इससे शॉपिंग की स्पीड में बढ़ोतरी होगी। स्नैपडील के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर आनंद चंद्रसेकरन ने ट्वीट करके बताया है कि अगर आपका इंटरनेट स्लो है तो भी कोई परेशानी नहीं होगी। यह snap lite स्लो स्पीड कनेक्शन को भी सपोर्ट करता है। मार्केट में जितने भी मेजर ब्राउजर है उन सभी पर आपको यह सर्विस मिलेगी।

Latest Business News