नई दिल्ली। इंजीनियरिंग समूह एलएंडटी (L&T) ने एसएन सुब्रामण्यन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) बनाने की घोषणा की है। सुब्रामण्यन एक जुलाई से अपना नया कार्यभार संभालेंगे। वहीं कंपनी ने एएम नाइक को गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया है और वह एक अक्टूबर से अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एलएंडटी के निदेशक मंडल ने इन नियुक्तियों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
नाइक ने कंपनी में 52 वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं, जिसमें से 17 साल से ज्यादा वक्त वह कंपनी में प्रमुख के पद पर रहे हैं। वह 1999 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए और 2003 में उन्हें कंपनी का चेयरमैन चुना गया। सुब्रामण्यन ने 1984 में एलएंडटी को ज्वॉइन किया था और वर्तमान में वह कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसीडेंट हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
नायक एक अक्टूबर को गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। वह 30 सिंतबर को कार्यकारी चेयरमैन के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
एलएंडटी ने बांग्लादेश में बिजली परियोजनाओं के लिए गैस टरबाइन शुरू की
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने बांग्लादेश में दो बड़ी गैस आधारित विद्युत परियोजनाओं के लिए गैस टरबाइन चालू कर दी है। इनमें से एक गैस टरबाइन सिकलबाहा चटगांव बिजली संयंत्र में लगी है। इसे 25 मार्च को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ा गया।
कंपनी के बयान के अनुसार भेरामारा स्थित बिजलीघर में 280 मेगावाट की गैस टरबाइन को 31 मार्च को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ दिया गया। इसके अनुसार इन दो गैस टरबाइन के चालू होने से बांग्लादेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में लगभग 450 मेगावाट स्वच्छ व पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा जुड़ी है।
Latest Business News