A
Hindi News पैसा बिज़नेस तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF

तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF

बिक्री के मामले में पहले स्थान पर सैमसंग, दूसरे पर माइक्रोमैक्स, तीसरे पर लेनेवो और मोटोरोला हैं, वहीं Reliance के LYF चौथेे स्‍थान पर रहा।

तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF- India TV Paisa तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF

नई दिल्‍ली। हांगकांग की रिसर्च फर्म Counterpoint Research के मुताबिक, जुलाई-सितंबर की तिमाही में देश में 3.5 करोड़ Smartphone की बिक्री हुई। यह तीन महीने में स्मार्टफोन की बिक्री का नया रिकॉर्ड है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी कंपनियों के साथ ही चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनिया Lenovo, Xiaomi, Vivo और Oppo ने भी बाजार पर जबरदस्‍त कब्‍जा जमाया है। बिक्री के मामले में पहले स्थान पर सैमसंग, दूसरे पर माइक्रोमैक्स, तीसरे पर लेनेवो और मोटोरोला हैं, वहीं कुछ समय पहले ही बाजार में उतरे Reliance के LYF स्मार्टफोन ने चौथा स्‍थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें : कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स, ये हैं 8,000 रुपए से सस्ते 4G स्मार्टफोन

काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट टी पाठक ने कहा

सितंबर तिमाही के अंत तक LYF हैंडसेट का मार्केट शेयर 7.2 प्रतिशत के करीब हो जाएगा, जो उसे सीधे तीसरे स्‍थान पर ले आएगा। उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में LYF हैंडसेट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पहले पायदान पर रहा सैमसंग

  • जुलाई से सितंबर में सैमसंग का मार्केट शेयर 21.60 फीसदी रहा।
  • माइक्रोमैक्स का 9.80 फीसदी, तो लेनेवो और मोटोरोला का मार्केट शेयर 8.90 फीसदी रहा।
  • चौथे पायदान पर रहे LYF का शेयर 6.70 % रहा है।
  • एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें : OnePlus Diwali Dash Sale : 24 से 26 अक्टूबर तक 1 रुपए में OnePlus 3 फोन खरीदने का बेहतरीन मौका

Counterpoint Research के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह के अनुसार, यह पहली बार है जब भारत में 30 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हुई हो।

ऐसे पहुंचा LYF चौथे पायदान पर

  • LYF ने 2016 की पहली तिमाही में टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों के ग्रुप में जगह बनाई ।
  • मुकेश अंबानी के स्‍वामित्‍व वाली Reliance Retail ने LYF ब्रांड के हैंडसेट लॉन्च किए थे।
  • कंपनी ने अपने रिलायंस जियो सिम के जरिए टेलिकॉम सर्विस बिजनस में एंट्री की।
  • LYF फोन के साथ आपको जियो सिम साथ में दिया जाता है।
  • इसमें 31 दिसंबर तक मुफ्त 4G डेटा और कॉलिंग जैसी सुविधाए दी जा रही हैं।
  • इसके अलावा, LYF ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 2,999 रुपए से 3,999 रुपए की कीमत में नए 4G हैंडसेट लॉन्च भी किए हैं।

Latest Business News