नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 29,487 करोड़ रुपये कम हो गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे अधिक गिरावट आयी। गुरुवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आयी। हालांकि इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया। इस दौरान भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपए कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपए पर आ गया।
इसी तरह टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपये की गिरावट आयी और यह 8,09,126.71 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपए कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपए पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपए गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपए लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपए कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपए रह गया।
इनके उलट, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपए बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपए मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपए चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,53,766.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश : टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 86.62 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट आयी। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहे।
Latest Business News