A
Hindi News पैसा बिज़नेस On the Top: पैसेंजर कारों की बिक्री में मारुति की बादशाहत कायम, टॉप 10 में कंपनी की 6 कारें

On the Top: पैसेंजर कारों की बिक्री में मारुति की बादशाहत कायम, टॉप 10 में कंपनी की 6 कारें

मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर बिक्री में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। पिछले महीने भारतीय बाजार के शीर्ष 10 ब्रांडों में से 6 ब्रांड इसी कंपनी के रहे।

On the Top: पैसेंजर कारों की बिक्री में मारुति की बादशाहत कायम, टॉप 10 में कंपनी की 6 कारें- India TV Paisa On the Top: पैसेंजर कारों की बिक्री में मारुति की बादशाहत कायम, टॉप 10 में कंपनी की 6 कारें

नयी दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर में भी घरेलू पैसेंजर कार बाजार बिक्री में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। पिछले महीने भारतीय बाजार के शीर्ष 10 ब्रांडों में से 6 ब्रांड इसी कंपनी के रहे। वहीं फ्रांस की कार निर्माता रेनो की कार क्विड ने भी पिछले महीने इस सूची में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें : मारुति ने खोला 100वां नेक्‍सा शोरूम, वित्त वर्ष 2017 तक आउटलेट्स की संख्‍या हो जाएगी 250

दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में मारुति सुजुकी की इन कारों पर होगी नजर

maruti suzuki upcoming cars

balano

Wagon R

Alto K10

Ignis

Vitara

सबसे ज्‍यादा बिकीं ऑल्‍टो कारें

सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक शीर्ष 10 सवारी कारों में मारुति की ऑल्टो ने पिछले महीने 22,589 इकाई के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। दिसंबर 2014 में आल्टो की 22,296 कारें बिकी थीं।  कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगन आर 14,645 इकाइयों के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही जबकि दिसंबर, 2014 में इसकी 12,329 इकाइयों की बिक्री हुई थी।  वहीं प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट तीसरे स्थान पर रही और दिसंबर 2015 में इसकी 14,548 कारें बिकीं, जबकि दिसंबर, 2014 में इसकी 17,410 कारें बिकी थीं। कंपनी की काम्पैक्ट सेडान डिजायर 13,176 कारों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें :मारुति ने 12,000 रुपए तक बढ़ाई कार की कीमतें, ऑल्टो से लेकर बलेनो तक सभी के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

गैंड आई10 को दो स्‍थान का फायदा

हुंडई मोटर इंडिया की ग्रैंड आई10 पांचवें स्थान पर जो दिसंबर 2014 में सातवें स्थान पर थी। वहीं मारुति की हाल में पेश बलेनो छठे स्थान पर रही जबकि हुंडई की आई20 सातवें स्थान पर रही। दिसंबर में मारति की काम्पैक्ट कार सेलेरियो आठवें और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो नौवें स्‍थान पर रही। वहीं रेनो की एंट्री सेगमेंअ हैचबैक कार क्विड बिक्री के मामले में देश भर में 10वें स्थान पर रही।

Latest Business News