नई दिल्ली। तमिलनाडु में स्थित NLC इंडिया के थर्मल प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट में स्थित एक बॉयलर के फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं हादसे मं 17 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। मरने वाले सभी कॉन्ट्रैक्ट पर थे। अधिकारियों के मुताबिक हादसा थर्मल पावर स्टेशन 2 की पांचवी यूनिट में हुआ जहां कर्मचारी काम की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे थे।
घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर जानकारी ली और उन्हे हरसंभव सहायता देने की बात भी कही। घटना पर दुख जताते हुए गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि नेवेली पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट से हुए जान के नुकसान पर उन्हें काफी दुख हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
ऐसा ही एक ब्लॉस्ट 7 मई को हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी,वहीं 3 लोग घायल हो गए थे। मई की घटना के बाद ऐसे हादसो को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही गई थी, हालांकि घटना के 2 महीने के अंदर ही ऐसा ही दूसरा हादसा हो गया है।
Latest Business News