A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

Maruti का भारतीय बाजार पर दबदबा कायम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कारों की टॉप टेन सूची में छह मॉडल Maruti के हैं।

भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की- India TV Paisa भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India का भारतीय बाजार पर दबदबा कायम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कारों की टॉप टेन सूची में छह मॉडल Maruti के हैं।

यह भी पढ़ें : इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं पहली कार, इन 6 फीचर्स को कभी न करें नज़रअंदाज़

सबसे ज्‍यादा बिकने वाला मॉडल Alto

  • वाहन विनिर्माताओं के संगठन SIAM ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंंबर अवधि के आंकड़े जारी किए हैं।
  • इसके अनुसार, इस अवधि में सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti का Alto मॉडल रही।
  • पहली छमाही में कंपनी ने Alto की 1,20,720 इकाइयां बेचीं।
  • हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह  7.93 प्रतिशत कम है।
  • पिछले साल समान अवधि में Maruti ने Alto की 1,31,128 इकाइयां बेची थीं।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10

maruti-wagon-r

alto-k10

tata-nano

tata-indica

दूसरे स्‍थान पर रही Wagon R

  • दूसरे स्थान पर कंपनी की हैचबैक Wagon R रही।
  • कंपनी ने इस अवधि में Wagon R की 86,939 इकाइयां बेचीं।
  • यह एक साल पहले की समान अवधि के 84,660 इकाई के मुकाबले 2.69 प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने पेश की e20 प्लस हैचबैक, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 5.46 से 8.46 लाख रुपए तक

डिजायर मॉडल भी रहा ग्राहकों का चहेता

  • तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर रही।
  • कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में इसकी 81,926 इकाइयां बेचीं।
  • पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,03,651 डिजायर कारें बेची थीं।
  • इस तरह डिजायर की बिक्री में 20.95 प्रतिशत की कमी आई है।
  • चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में Maruti की स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में चौथे नंबर पर रही।
  • समीक्षाधीन अवधि में स्विफ्ट की बिक्री 80,756 इकाइयों की रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,06,911 इकाई थी।

Hyundai की Grand i10 पांचवें  और i20 और छठे स्‍थान पर

  • Hyundai  Motor की कॉम्पैक्ट हैचबैक ग्रैंड आई10 71,703 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही।
  • एक साल पहलेे की समान अवधि में Hyundai  ने 58,078 ग्रैंड आई10 कारें बेची थीं।
  • कंपनी की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 छठी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही।
  • कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 61,784 आई20 कारें बेचीं।
  • पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने आई20 की 66,037 इकाइयां बेची थीं।

Renault Kwid सातवें स्‍थान पर और Maruti की Baleno आठवें स्‍थान पर

  • रेनो इंडिया की प्रवेश स्तर की कार Kwid सातवें स्थान पर रही।
  • कंपनी ने पहली छमाही में 56,028 Kwid बेचीं।
  • पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने मात्र 381 Kwid बेची थीं।
  • Maruti का नया मॉडल प्रीमियम हैचबैक बलेनो 54,947 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही।
  • वहीं उसकी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा 50,859 इकाई के साथ नौवें स्थान पर रही।
  • इस सूची में दसवें स्थान पर Hyundai  की SUV क्रेटा रही।
  • कंपनी ने इस दौरान क्रेटा की 47,923 इकाइयां बेचीं।
  • पिछले साल समान अवधि में क्रेटा की बिक्री 23,117 इकाइयों की रही थी।

Latest Business News