नयी दिल्ली। विदेशों से नरमी के रुख और घरेलू औद्योगिक इकाइयों का उठाव कमजोर रहने से चांदी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। स्थानीय सर्राफा बाजार में आज चांदी 775 रुपए लुढ़ककर 45,200 रुपए प्रति किलो रह गई। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोना भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.86 डॉलर प्रति औंस रह गई जबकि सोना 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,333.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।
तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार बिकवाली दवाब में रही और इसकी कीमत 775 रुपए गिरकर 45,200 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 960 रुपए टूटकर 45,000 रुपए के स्तर से नीचे 44,485 रुपए प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए गिरकर लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत प्रत्येक 200-200 रुपए घटकर क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। यह स्तर इससे पूर्व 12 अगस्त को देखने को मिला था। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।
Latest Business News