नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। पिछले हफ्ते औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग और विदेशों में मजबूत रूख के कारण चांदी की कीमत 740 रुपए की तेजी के साथ 46,300 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। वहीं सोने की कीमतों में 150 रुपए रुपए की तेजी दर्ज की गई। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले से दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है। इसके कारण निवेशक सर्राफा बाजार का रूख कर रहे हैं।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा चांदी सिक्का निर्माताओं सहित आभूषण विक्रेताओं और उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने से भी बहुमूल्य धातु की कीमत में तेजी को बल मिला। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 20.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत सप्ताह के आरंभ में 28 माह के उच्च स्तर 47,715 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि बाद में बिकवाली का सामना करना पड़ा और 45,500 रुपए प्रति किलो के स्तर तक नीचे गिरने के बाद अंत में यह 46,300 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। बीते हफ्ते 740 रुपए की तेजी देखने को मिली।
इसी प्रकार, कीमतों में आगे और तेजी आने की उम्मीद में सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव सप्ताहांत में 2,285 रुपए की तेजी दर्शाता 47,485 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। हालांकि उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए जबकि सप्ताह के कारोबार के दौरान यह गुरवार को लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया। इसी प्रकार 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की मजबूत शुरूआत हुई और यह 31,000 रुपए के स्तर को पार करता 28 माह के उच्च स्तर क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह स्तर 12 मार्च 2014 को देखने को मिला था। हालांकि बाद में उच्च स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और मांग में गिरावट के कारण क्रमश: 30,700 रुपए और 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
Latest Business News