A
Hindi News पैसा बिज़नेस चांदी हुई 1865 रुपए महंगी, सोने की कीमत तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

चांदी हुई 1865 रुपए महंगी, सोने की कीमत तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

विदेशों में मजबूती के रूख और घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी दर्ज की गई।

Gold shines: चांदी हुई 1865 रुपए महंगी, सोने की कीमत तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर- India TV Paisa Gold shines: चांदी हुई 1865 रुपए महंगी, सोने की कीमत तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रूख और घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते के दौरान सोना 275 रुपए और चांदी 1865 रुपए महंगी हो गई। शनिवार को दिल्ली में सोना 150 रुपए चढ़कर 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 265 रुपए की उछाल के साथ 41,065 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरें कम करने की संभावना और ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी के कारण सोने की कीमत करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले न्यूयार्क के बाजार में सोना तेजी दर्शाती 1,273.30 डालर प्रति औंस पर बंद हुई जबकि चांदी तेजी के साथ 17.28 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरूआत हुई और सप्ताह के कारोबार के दौरान कमजोर मांग के कारण यह 29,030 रुपए और 28,880 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। वैश्विक बाजारों से कुछ सकारात्मक संकेत लेते हुए और ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बाद में इसमें कुछ सुधार आया और सप्ताहांत में इनकी कीमतें 275-275 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,500 रुपए और 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 200 रुपए की तेजी के साथ 23,000 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

जानिए सोने से जुड़े ये फैक्‍ट्स

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 1,865 रुपए की तेजी के साथ 41,065 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,970 रुपए की तेजी के साथ 41,050 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं चांदी सिक्कों के भाव भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News