नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रूख और औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से पिछले सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 1275 रुपए की गिरावट के साथ 44700 रुपए प्रति किलो रह गए। वहीं खरीदारी और बिकवाली के बीच सोने के भाव उतार-चढ़ाव के बाद अंत में पूर्वस्तर 31250 रुपए प्रति दस पर स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख और औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से भाव दबाव में रहे।
सर्राफा एक्सपर्ट्स के मुताबिक के फेड के बयान से पहले निवेशकों ने सोने से दूरी बना ली जिसके चलते कीमतों स्थिरता देखने को मिली। वहीं फेड ने फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। न्यूयार्क में चांदी के भाव गिरकर 18.65 डॉलर प्रति औंस रह गए। दूसरी ओर खरीदारी और बिकवाली के बीच दिल्ली में चांदी तैयार के भाव 1275 रुपए की गिरावट के साथ 44700 रुपए किलो बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1470 रुपए की गिरावट के साथ 43975 रुपए प्रति किलो बंद हुए।
Golden Rules: सरकार नहीं बढ़ाएगी सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी, कहा इससे तस्करी को मिलेगा बढ़ावा
चांदी के सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75000:76000 रुपए प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव मांग के अभाव में क्रमश: 31050 रुपए और 30900 रुपए प्रति दस ग्राम कमजोर खुले। सप्ताह के मध्य में लिवाली समर्थन मिलने से इसके भाव सुधरकर बिना किसी लाभ हानि के पूर्वस्तर क्रमश: 31250 रुपए और 31100 रुपए प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रू प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
Latest Business News