नई दिल्ली। कमजोर विदेशी रुख और इंडस्ट्रियल मांग में कमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 46,000 रुपए प्रति किलो के नीचे फिसल गए। गुरुवार को चांदी 1020 रुपए की गिरावट के साथ 45745 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं छिटपुट लिवाली के चलते सोने की की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 30,650 रुपए पर बरकरार है।
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख और डॉलर मजबूत होने से बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी आई। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। दूसरी ओर दुनिया भर के शेयर बाजारों में लौटी खरीदारी के कारण सोने की सोने-चांदी की चमक फिकी पड़ रही है। कल रात न्यूयार्क में चांदी के भाव 2.54 फीसदी गिरकर 19.37 डॉलर प्रति औंस रह गए ।
दिल्ली में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1020 रुपए की गिरावट के साथ 45,745 रुपए और चांदी तैयार के भाव 520 रुपए टूटकर 45,700 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 73,000, 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। वहीं सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव पूर्वस्तर क्रमश: 30,650 रुपए और 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव
दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई
चांदी प्रति किलो 45,700 46,160 46,000 47,105
सोना प्रति दस ग्राम 30,650 30,730 31,660 31,235
Latest Business News