नई दिल्ली। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज चांदी 800 रुपए उछलकर 46,300 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सोना तीसरे दिन भी गिरावट में रहा और 150 रुपए घटकर 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल चांदी में 600 रपये की गिरावट आई थी और भाव 45,500 रुपए प्रति किलो रह गया था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी में तेजी आई। उन्होंने कहा कि चांदी का भाव और बढ़ने की उम्मीद में सटोरियों ने भी इसमें जमकर लिवाली की, इससे भी चांदी में तेजी आई।
ब्रेक्जिट ने दिलाई 2008 की महामंदी की याद, क्या चांदी फिर पहुंचेगी 70,000 रुपए के पार?
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में चांदी 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 20.25 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि सोना 1.7 फीसदी बढ़कर 1,339.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिका में अनुमान के मुकाबले कहीं अधिक रोजगार सृजन होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा मांग में गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार फिर से 46,000 रुपए के महत्वपूर्ण स्तर को पार करते हुए 800 रुपए उछलकर 46,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 47,000 रुपए के स्तर को लांघते हुए 720 रुपए की तेजी के साथ 47,485 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुआ।
दूसरी ओर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला प्रत्येक 150-150 रुपए घटकर क्रमश: 30,700 रुपए और 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विगत तीन सत्रों के कारोबार में सोने में 350 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।
Latest Business News