A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना संकट: सिलिकॉन वैली में छंटनी, वेतन में कटौती और भर्तियों पर रोक की तैयारी

कोरोना संकट: सिलिकॉन वैली में छंटनी, वेतन में कटौती और भर्तियों पर रोक की तैयारी

जानकारों की माने तो 10% लोग अपनी नौकरी गंवा सकते हैं

Coronavirus update silicon valley Jobs, layoffs and salary cut- India TV Paisa Corona impact on the Job market

नई दिल्ली। भारतीय उद्यमियों और आईटी पेशेवरों के केंद्र सिलिकॉन वैली खुद को कोरोना वायरस महामारी के बाद की स्थितियों के लिए तैयार कर रहा है, जिसमें छंटनी, वेतन में कटौती और नई भर्तियों पर रोक शामिल है। शीर्ष वेंचर निवेशक एम रंगास्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी आईटी कंपनियों अलग कदम उठा सकती हैं, लेकिन कई स्टार्टअप या तो छंटनी करने की या वेतन में कटौती की तैयारी कर रहे हैं। रंगास्वामी ने सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप के रुख के बारे में कहा कि वे सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके पास कंपनी में 18 से 24 महीनों के लिए पर्याप्त नकदी हो। यह पैसा जुटाने के लिए एक बुरा समय है, क्योंकि अगर वे इस समय धनराशि जुटाने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें बहुत खराब मूल्यांकन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे लगता है कि अगले महीने आप बे एरिया में बड़ी संख्या में बेरोजगारी के बारे में सुनेंगे, जैसा 2007, 2008 के बाद से नहीं हुआ है। यहां तक कि उस समय भी ऐसा नहीं हुआ था। लेकिन आप पहली बार 2000 के बाद इसे इतने लंबे समय तक देखेंगे। ये उसी तरह की स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वैली खुद स्टार्टअप को छंटनी के लिए प्रेरित कर रही है। हालांकि ऐसा नहीं होगा कि आधा सिलिकॉन वैली बंद कर दिया जाए, इससे पांच प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या प्रभावित हो सकती है या 10 प्रतिशत कार्यबल की छंटनी हो सकती है। और लोगों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।

Latest Business News