A
Hindi News पैसा बिज़नेस श्रीराम ट्रांसपोर्ट बांड के जरिये जुटाएगी 10,000 करोड़ रुपए, कर्ज देने में किया जाएगा इस्‍तेमाल

श्रीराम ट्रांसपोर्ट बांड के जरिये जुटाएगी 10,000 करोड़ रुपए, कर्ज देने में किया जाएगा इस्‍तेमाल

निर्गम अभिदान के लिए 17 जुलाई को खुलेगा और 16 अगस्त, 2019 को बंद होगा। अधिक अभिदान मिलने पर इसे समय से पहले भी बंद किया जा सकता है।

Shriram Transport's Rs 10,000 cr NCD issue opens Wed- India TV Paisa Image Source : SHRIRAM TRANSPORT'S Shriram Transport's Rs 10,000 cr NCD issue opens Wed

नई दिल्‍ली। श्रीमराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी पहले चरण में सुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) के जरिये 300 करोड़ रुपए के लिए 1,000-1,000 रुपए अंकित मूल्य के बांड जारी करेगी।

एसटीएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अधिक अभिदान मिलने पर 10,000 करोड़ रुपए तक की बोली रखने का विकल्प रखा गया है। निर्गम अभिदान के लिए 17 जुलाई को खुलेगा और 16 अगस्‍त, 2019 को बंद होगा। अधिक अभिदान मिलने पर इसे समय से पहले भी बंद किया जा सकता है।

 एसटीएफसी ने कहा कि पहले चरण में जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज देने, वित्त पोषण और मौजूदा कर्ज को लौटाने तथा सामान्य कंपनी उद्देश्य से किया जाएगा। बांड पर ब्याज सालाना 9.12 प्रतिशत से 9.70 प्रतिशत के दायरे में होगा। निवेश की कुछ श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक सभी श्रृंखला में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। 

कंपनी के एनसीडी को केयर रेटिंग्स ने स्थिरता के साथ सीएआरई एए+ रेटिंग दी है। क्रिसिल ने एए+/स्टैबल और इंडिया रेटिंग्स ने इंड एए  स्थिर परिदृश्य रेटिंग दी है। ये रेटिंग उच्च स्तर के सुरक्षा का संकेत देती हैं। एसटीएफसी ने कहा कि वह बांड को एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध कराएगी। 

Latest Business News