A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के बाद साईंबाबा मंदिर को 50 दिन में मिला 31.73 करोड़ रुपए का दान, प्रतिदिन आए 37.92 लाख रुपए

नोटबंदी के बाद साईंबाबा मंदिर को 50 दिन में मिला 31.73 करोड़ रुपए का दान, प्रतिदिन आए 37.92 लाख रुपए

50 दिन में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को 31.73 करोड़ रुपए का दान मिला है। पुराने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रुपए मिले।

नोटबंदी के बाद साईंबाबा मंदिर को 50 दिन में मिला 31.73 करोड़ रुपए का दान, प्रतिदिन आए 37.92 लाख रुपए- India TV Paisa नोटबंदी के बाद साईंबाबा मंदिर को 50 दिन में मिला 31.73 करोड़ रुपए का दान, प्रतिदिन आए 37.92 लाख रुपए

शिरडी। सरकार की ओर से विमुद्रीकरण के बाद 50 दिन में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को कुल 31.73 करोड़ रुपए का दान मिला है। मंदिर के एक अधिकारी सचिन तांबे ने बताया कि मंदिर को पुराने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रुपए का दान मिला है, जबकि 3.80 करोड़ रुपए का दान नए 2,000 और 500 रुपए के नए नोटों के रूप में आया है।

  • उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिये 18.96 करोड़ रुपए मिला।
  • विभिन्न दान केंद्रों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये क्रमश: 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रुपए मिले हैं।
  • संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 3.96 करोड़ रुपए और 1.46 करोड़ रुपए ऑनलाइन दान के जरिये मिले हैं।
  • इसके अलावा संस्थान को मनी ऑर्डर के जरिये भी करीब 35 लाख रुपए का दान मिला है।
  • नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रुपए मूल्य वाले 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट्स

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • विमुद्रीकरण के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को दर्शन एवं आरती की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिये कुल 162 करोड़ रुपए का दान मिला था।
  • जो औसतन 44.38 लाख रुपए प्रतिदिन है, जबकि विमुद्रीकरण के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रुपए का दान मिला है।

Latest Business News