शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है।
नई दिल्ली। देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.41 बजे 18 अंकों की तेजी के साथ 27,028.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,261.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.57 अंकों की तेजी के साथ 27,085.24 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.05 अंकों की तेजी के साथ 8,285.50 पर खुला।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 11443 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11300 के बेहद करीब पहुंच गया है।
रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव दिख रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़क गया है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 17900 के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।
टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 1.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8270 के आसपास नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और सन फार्मा सबसे ज्यादा 1.5-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, टीसीएस, एक्सिस बैंक और हीरो मोटो सबसे ज्यादा 1-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, इंडियन बैंक, एल्स्टॉम टीएंडडी, भारत फोर्ज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा 9.3-1.9 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एल्फाजियो, श्रेयश शिपिंग, एशियन ग्रैनिटो, वालचंदनगर और भूषण स्टील सबसे ज्यादा 18.9-5.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
एप्पल रिटेल स्टोर पर सरकार का रुख नरम, वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करेंगी निर्मला सीतारमन
दूरसंचार आयोग ने की स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क 3 फीसदी रखने की सिफारिश