मुंबई। शेयर बाजार ने कल की गिरावट के बाद बुधवार के शुरआती कारोबार में जोरदार वापसी की। संसद में जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद के बीच करीब 144 अंकों की बढ़त दर्ज हुई। लेकिन शुरुआती घंटों के कारोबार के बाद बाजार में मुनाफा वसूली हावी हो गई। फिलहाल (सुबह 11.49 बजे) सेंसेक्स 8 अंकों की गिरावट के बाद 27967 अंक पर और निफ्टी 1 अंक की तेजी के साथ 8592 पर है।
GST के मुद्दे पर केंद्र को मिला राज्यों का साथ, अलग-थलग पड़ी कांग्रेस
कारोबारियों के मुताबिक विदेशी कोषों के प्रवाह और अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान से बाजार का रख प्रभावित हुआ। बीएससी की बात करें तो मिडकैप इंडेक्स 9 अंकों की तेजी के साथ 12430 पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 35 अंकों की तेजी के साथ 12185 पर है। निफ्टी पर आज के टॉप गेनर की बात करें तो यहां इंफ्राटेल और आईसीआईसीआई बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं डॉ.रेड्डीज आज 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।
स्मार्टफोन से मिलेगा भारत में डिजिटल पेमेंट को बूस्ट, चार साल में 10 गुना बढ़ जाएगा उपयोग
रुपया 7 पैसे टूटा
रुपया आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के बीच आज अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में शुरआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 67.34 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में तेजी से रुपए पर असर पड़ा लेकिन घरेलू शेयर बाजार में शुरआती तेजी से रुपए की गिरावट पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में आठ पैसे चढ़कर 67.27 पर बंद हुआ था।
Latest Business News