नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंकों की तेजी के साथ 25,252.32 पर और निफ्टी 70.80 अंकों की तेजी के साथ 7,683.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 100.66 अंकों की तेजी के साथ 25,136.71 पर खुला और 216.27 अंकों या 0.86 फीसदी तेजी के साथ 25,252.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,289.58 के ऊपरी और 25,034.14 के निचले स्तर को छुआ।
It’s Realty: 20 फीसदी तक सस्ते हुए मकान, लेकिन फिर भी एक तिहाई घरों को नहीं मिल रहे खरीदार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.80 अंकों की तेजी के साथ 7,643.30 पर खुला और 70.80 अंकों या 0.93 फीसदी तेजी के साथ 7,683.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,691.95 के ऊपरी और 7,610.00 के निचले स्तर को छुआ।
तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 95.17 अंकों की तेजी के साथ 10,701.97 पर और स्मॉलकैप 138.14 अंकों की तेजी के साथ 11,304.26 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.41 फीसदी), तेल एवं गैस (1.89 फीसदी), धातु (1.65 फीसदी), रियल्टी (1.63 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (1.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एचडीएफसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 3.75-2.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, ल्युपिन, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 1.6-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में एबीजी शिपयार्ड, फोर्टिस हेल्थ, शिपिंग कॉर्प, टेक्समैको रेल और त्रिवेणी टर्बाइन सबसे ज्यादा 8.2-5.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में टीआईएल, एस वी ग्लोबल मिल, उत्तम गाल्वा, एमटीएनएल और स्किपर सबसे ज्यादा 14-10.9 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
Latest Business News