A
Hindi News पैसा बिज़नेस 20 महीने में पहली बार 24 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स, निफ्टी 7276 पर हुआ बंद

20 महीने में पहली बार 24 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स, निफ्टी 7276 पर हुआ बंद

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 99.83 अंकों की गिरावट के साथ 23,962.21 पर और निफ्टी 32.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ।

20 महीने में पहली बार 24 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स, निफ्टी 7276 पर हुआ बंद- India TV Paisa 20 महीने में पहली बार 24 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स, निफ्टी 7276 पर हुआ बंद

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.83 अंकों की गिरावट के साथ 23,962.21 पर और निफ्टी 32.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.71 अंकों की तेजी के साथ 24,194.75 पर खुला और 99.83 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 23,962.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,351.83 के ऊपरी और 23,862.00 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- सॉफ्टबैंक ने हाउसिंग डॉट कॉम में किया 100 करोड़ रुपए का निवेश, नई रणनीति पर काम करेगी कंपनी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.35 अंकों की तेजी के साथ 7,376.65 पर खुला और 32.50 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,398.70 के ऊपरी और 7,250.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 29.71 अंकों की गिरावट के साथ 10,002.74 पर और स्मॉलकैप 54.35 अंकों की तेजी के साथ 10,365.52 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.34 फीसदी), वित्त (0.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.59 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

यह भी पढ़ें- Drowning Oil: 2003 के बाद पहली बार 27 डॉलर के नीचे फिसला क्रूड, पूरी दुनिया में मंदी का खतरा

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे ऊर्जा (1.96 फीसदी), वाहन (1.86 फीसदी), तेल एवं गैस (1.54 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.53 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.41 फीसदी)।

Latest Business News