A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार खुले बढ़त के साथ, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

शेयर बाजार खुले बढ़त के साथ, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स करीब 0.3 फीसदी और निफ्टी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ करोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार खुले बढ़त के साथ, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार खुले बढ़त के साथ, सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 0.3 फीसदी और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ करोबार कर रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11396 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 11448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.6 फीसदी उछला है और 3,415 के ऊपरी स्तर पर आ गया है। इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 0.1 फीसदी की हल्की मजबूती दिखा रहा है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सभी सेक्टर हरे निशाल के साथ  कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा रियल्टी सेक्टर 0.7 फीसदी, मीडिया सेक्टर 0.6 फीसदी, ऑटो सेक्टर 0.4 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 83.12 अंक यानी  0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26478 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.90 अंक यानी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 8130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, आइडिया सेल्यूलर, हीरो मोटोकॉर्प और बीएचईएल 1.2-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बोश, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज 1.6-0.2 फीसदी तक टूटे हैं।

यह भी पढ़ें- PNB ने जारी की विलफुल डिफॉल्‍टर्स की लिस्‍ट, 913 कर्जदारों पर 11,486 करोड़ रुपए बकाया

यह भी पढ़ें- CBI ने 1,000 करोड़ रुपए के सिंडिकेट बैंक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किए

Latest Business News