नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंकों (11.06 मिनट पर) की गिरावट के साथ 26376 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8099 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 11328 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी उछाल के साथ 11367 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 3,374 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो बैंकिग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मीडिया सेक्टर कमजोरी दिखा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मीडिया सेक्टर 0.4 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 0.2 फीसदी टूटे है। वहीं एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहे हैं।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 1.7-1 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी, बजाज ऑटो और टाटा पावर 0.9-0.4 फीसदी तक टूटे हैं।
बीएसई मिडकैप शेयरों में कंसैई नेरोलैक, इमामी, पेट्रोनेट एलएनजी, ग्लैक्सोस्मिथलाइन और इंडियाबुल्स हाउसिंग सबसे ज्यादा 0.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं बीएसई स्मॉलकैप शेयरों में भूष स्टील, उत्त्म गाल्वा, मॉनेट इस्पात, सुप्रीम इंफ्रा और किरी इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 17.01-7.6 फीसदी तक चढ़े हैं।
Latest Business News