नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 104.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,110.24 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.85 की बढ़त के साथ 8,656.90 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें- भारत का सुपरपावर बनने का सपना कैसे होगा पूरा, स्कूलों में नहीं है बिजली, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.27 अंकों की मजबूती के साथ 28,061.79 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,648.85 पर खुला।
यह भी पढ़ें- वसीयत बनाना है बहुत जरूरी, जानिए इसके बारे में यहां सबकुछ
रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरा
रुपया आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 66.86 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि रुपये के गिरने से आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग में इजाफा होगा।
हालांकि यूरो और येन के मुकाबले डॉलर कमजोर रहा और घरेलू शेयर बाजार में उंची शुरुआत के चलते यह गिरावट सीमित रही।
मंगलवार को रुपये ने 13 पैसे की बढ़त हासिल की थी और डॉलर के मुकाबले यह 66.76 रहा था। निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की हालिया बिक्री से दो दिन से रुपये में गिरावट आई है।
कल पारसी नववर्ष के अवसर पर मुद्रा बाजार बंद रहा था। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 165.46 अंक या 0.59 प्रतिशत सुधरकर 28,170.83 पर चल रहा है।
Latest Business News