नई दिल्ली। सोमवार की गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में सपाट शुरूआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स 36 अंकों की तेजी के साथ 25,266 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेत का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7740 अंकों के साथ खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। मिडकैप एक फीसदी से भी कम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 19 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है।
फार्मा और आईटी शेयरों में गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में फार्मा, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार में सुस्ती दिखाई दी है। हालांकि एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 16390 के आसपास है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। बाजार में कारोबार के इस दौरान टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, ओएनजीसी, गेल और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 1.6-0.7 फीसदी तक उछले हैं।
रुपया ढाई महीने के न्यूनतम स्तर पर
भारतीय रुपया में लगातार नौवें दिन गिरावट बरकरार रही और आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 18 पैसे से अधिक गिरकर ढाई महीने के न्यूनतम स्तर 67.67 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की निरंतर मांग और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से रुपए पर दबाव पड़ा। रुपया कल पांच पैसे गिरकर 67.49 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार: एक्सपायरी के कारण रहेगा उतार-चढ़ाव, चौथी तिमाही के नतीजे और मानसून पर टिकी नजर
Latest Business News