मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 95.98 अंकों की गिरावट के साथ 25,676.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.30 अंकों की कमजोरी के साथ 7,862.50 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 223.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,548.97, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,887.80 पर खुला।
कारोबारियों ने कहा कि भारत के मारीशस के साथ एक संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर करने से बाजार का रख प्रभावित हुआ जिसके तहत देश को एक अप्रैल 2017 से भारतीय कंपनी के शेयरों पर पूंजी लाभ पर कर लगाने का अधिकार होगा। मारीशस के साथ दोहरे कराधान से बचाव की संधि (डीटीएसी) में संशोधन के लिये समझौता हो जाने के बाद किसी भारतीय स्थानीय कंपनी के शेयरों की बिक्री पर एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच लागू पूंजीगत लाभ पर कर की दर के 50 प्रतिशत की दर से कर लगाया जायेगा।
पूर्ण पूंजी लाभ कर एक अप्रैल 2019 से लागू होगा।
रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे लुढ़का
रुपया आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 66.84 पर आ गया। ऐसा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि इस गिरावट के लिए मुख्य तौर पर घरेलू इक्विटी बाजार में शुरआती नरमी जिम्मेदार रही। रुपया कल नौ पैसे गिरकर 66.67 पर बंद हुआ था
Latest Business News