A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी 34 अंक चढ़ा

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी 34 अंक चढ़ा

सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 131.36 अंकों की बढ़त के साथ 26,012.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.45 अंकों की बढ़त के साथ 7,969.35 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी 34 अंक चढ़ा- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 26,000 के पार, निफ्टी 34 अंक चढ़ा

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 131.36 अंकों की बढ़त के साथ 26,012.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.45 अंकों की बढ़त के साथ 7,969.35 पर कारोबार करते देखे गए। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की बढ़त के साथ 26,008.25 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,974.45 पर खुला। वहीं सेक्टरों के हिसाब से देखे तो बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और फार्मा सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। वहीं एफएमसीजी 0.3 फीसदी, आईटी और मीडिया सेक्टर 0.1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी दिखा रहे है।

कारोबारियों ने कहा कि रझान अच्छा रहा है क्योंकि कच्चा तेल इस साल पहली बार 50 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा जापान के जी7 सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था का जायजे से भी भरोसा बढ़ा। मई के वायदा-विकल्प खंड के आखिरी सत्र में प्रतिभागियों की ओर से शार्ट-कवरिंग से बाजार को मदद मिली।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 67.32 पर खुला है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 67.33 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 141 आधार अंकों की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 6.5552 युआन दर्ज की गई।

Latest Business News