A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, पीएसयू बैंकों की पिटाई

सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, पीएसयू बैंकों की पिटाई

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, पीएसयू बैंकों की पिटाई- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, पीएसयू बैंकों की पिटाई

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 107.64 अंकों की गिरावट के साथ 25,596.97 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.95 अंकों की गिरावट के साथ 7,832.20 पर कारोबार करते देखे गए। एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा है। वहीं खराब नतीजों के चलते पीएसयू बैंकों की खासी पिटाई होती नजर आ रही है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.23 अंकों की बढ़त के साथ 25713.84 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.35 अंकों की बढ़त के साथ 7,875.50 पर खुला। सेक्टर के आधार पर देखें तो बैंकिंग, एफएमसीजी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 16650 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है।

कारोबार के दौरान भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। हालांकि टाटा मोटर्स डीवीआर, यस बैंक, ल्यूपिन, बीपीसीएल और टाटा मोटर्स में 1.4 फीसदी तक उछाल आया है।

चीन के शेयर गुरुवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,802.31 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,684.12 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,023.96 अंकों पर खुला। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 315 आधार अंकों की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.5531 युआन दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- कम बारिश के बावजूद गुजरात में 95 फीसदी फसल उत्पादन

Latest Business News