A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, निफ्टी 7830 के नीचे

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, निफ्टी 7830 के नीचे

सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 268.62 अंकों की गिरावट के साथ 25,538.64 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 74.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,825.60 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, निफ्टी 7830 के नीचे- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, निफ्टी 7830 के नीचे

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 268.62 अंकों की गिरावट के साथ 25,538.64 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 74.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,825.60 पर कारोबार करते देखे गए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक चीन के बाजारों में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार पर दबाव बना है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.28 अंकों की गिरावट के साथ 25739.94 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.4 अंकों की कमजोरी के साथ 7,881.00 पर खुला। निफ्टी के 50 कंपनियों में से 43 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है।

सबसे अधिक गिरावट आइशर मोटर के शेयर में देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 3.37 फीसदी की गिरावट के साथ 19086 के स्तर पर आ गए हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक में 1.86 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.72 फीसदी, डॉक्टर रेड्डी में 1.71 फीसदी और भारती एयर 1.68 फीसदी की गिराट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, आडिया और एशियन पेंट में जोरदार तेजी आई है।

चीन के शेयर शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,828.46 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9.769.13 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,030.94 अंकों पर खुला।

यह भी पढ़ें- एनर्जी सेक्टर में 2031 तक 117 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 25000 आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी विप्रो

Latest Business News