A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती, सेंसेक्स 47 अंक चढ़ा, निफ्टी 7800 के पार

शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती, सेंसेक्स 47 अंक चढ़ा, निफ्टी 7800 के पार

सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 47.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,446.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,798.20 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती, सेंसेक्स 47 अंक चढ़ा, निफ्टी 7800 के पार- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती, सेंसेक्स 47 अंक चढ़ा, निफ्टी 7800 के पार

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 47.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,446.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,798.20 पर कारोबार करते देखे गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती का रुझान देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11118 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 11083 के स्तर पर आ गया है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.7 अंकों की बढ़त के साथ 25,428.42 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.8 अंकों की बढ़त के साथ 7,792.20 पर खुला। सेक्टर्स के आधार पर देखें तो फार्मा के छोड़ बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी, मेटल सेक्टर 0.6 फीसदी उछले है, वहीं रियल्टी सेक्टर 0.5 फीसदी, ऑटो, मीजिया और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर 0.4 फासदी की मजबूती दिखा रहे हैं। केवल फार्मा एक ऐसा सेक्टर है जो करीब 0.2 फीसदी टूटा है।

चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 21 आधार अंकों की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 6.5510 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है। चीन के शेयर शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,792.89 पर खुले।

यह भी पढ़ें- कम बारिश के बावजूद गुजरात में 95 फीसदी फसल उत्पादन

Latest Business News