A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 200 अंक उछाल

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 200 अंक उछाल

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 70.34 अंकों की बढ़त के साथ 25,697.09 पर।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स में 200 अंको की उछाल, 7900 के पार निफ्टी- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स में 200 अंको की उछाल, 7900 के पार निफ्टी

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 70.34 अंकों की बढ़त के साथ 25,697.09 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.05 अंकों की बढ़त के साथ 7,861.50 पर कारोबार करते देखे गए।

किस सेक्टर में तेजी और किस में मंदी

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 206.41 अंकों की मजबूती के साथ 25,833.16 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.70 अंकों की मजबूती के साथ 7,908.15 पर खुला। निफ्टी पर नजर डालें तो एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और रियाल्टी में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा और सर्विस सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के टॉप-5 स्टॉक्स में इन्फोसिस 6 फीसदी, इंफ्राटेल 4 फीसदी, आइडिया 3 फीसदी, बीपीसीएल 2 फीसदी और भारती एयरटेल 1.5 फीसदी तक उछल गए है।

करेंसी का हाल

लंबी छुट्टी के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया आज सपाट चाल के साथ सिर्फ 1 पैसे की मजबूती दिखाते हुए 66.33 पर खुला है। वहीं पिछले कारोबार दिन रुपया 66.44 के स्तर पर बंद हुआ था। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर सोमवार को डॉलर के मुकाबले 121 आधार अंकों की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 6.4787 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतुल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतर बैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।

Latest Business News