Week Ahead: शेयर बाजार के लिए बड़े ट्रिगर वाला होगा अगला हफ्ता, जानिए कैसी रह सकती है चाल
बीते हफ्ते करीब 260 अंक चढ़ने के बाद भारतीय शेयर बाजार अगले हफ्ते भी अच्छी तेजी दिखा सकते हैं।
नई दिल्ली: बीते हफ्ते करीब 260 अंक चढ़ने के बाद भारतीय शेयर बाजार अगले हफ्ते भी अच्छी तेजी दिखा सकते हैं। बाजार की दिशा तय करने में भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को आने वाली मौद्रिक नीति, सितंबर को समाप्त तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) आंकड़ा तथा संसद के चालू शीतकालीन सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विधेयक से जुड़े घटनाक्रम प्रमुख भूमिका निभाएंगे। सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े की घोषणा सोमवार को की जायेगी। इसके अलावा निवेशकों की नजर मंगलवार से शुरु होने वाली ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों पर होगी।
यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह भारत, डबल डिजिट में पहुंचेगी GDP ग्रोथ: राजनाथ
विशेषज्ञ का नजरिया
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गाडिया के मुताबिक निवेशकों को पूरी उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक पर कोई सकारात्मक पहल होगी और यह अस्तित्व में आ पायेगा। उनके मुताबिक वैश्विक बाजार का रुख, विदेशी निवेशकों की ओर से किया जाने वाला निवेश,डॉलर के मुकाबले रुपए का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की धारणा को निर्धारित करेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को अपनी पांचवीं द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। गाडिया ने कहा, ऐसी संभावना है कि रिजर्व बैंक अपने दरों को अपरिवर्तित रखे। सरकार को नये अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को लागू करने के लिए संसद के चालू शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक के संदर्भ में संसद की मंजूरी चाहिये होगी जिसे एक अप्रैल 2016 से लागू करने की योजना है।
बीते हफ्ते बीएसई शेयर सूचकांक इस बार 259.71 अंक की तेजी के साथ 26,128.20 अंक पर बंद हुआ। जियोजित बीएनपी परिबार फाइनेंशल सर्विसेज के फंडामेन्टल रिसर्च के प्रमुख विनोद नायर ने कहा,निवेशकों की रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और इस सप्ताह ईसीबी की नीतिगत बैठक पर नजर होगी।
यह भी पढ़ें- It’s Important: भारत के वर्कफोर्स में महिलाआें की भागीदारी है कम, जेंडर गैप खत्म करने से ही इकोनॉमी को मिलेगा दम
गैलरी में देखिए बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल और टॉप कंपनियों का हाल
market wrapup
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 31,922 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। TCS और ITC को छोड़कर शेष आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में समीक्षाधीन सप्ताह में इजाफा हुआ। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 259.71 अंक चढ़कर 26,128.20 अंक पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10,721.28 करोड़ रुपए बढ़कर 3,17,120.03 करोड़ रुपए हो गया।
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में यही कंपनी रही। इसी तरह एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 5,084.62 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1,93,720.10 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का 4,143.13 करोड़ रुपए बढ़कर 1,94,125.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान सनफार्मा की बाजार हैसियत 3,236.65 करोड़ रुपए बढ़कर 1,78,064.25 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,077.91 करोड़ रुपए चढ़कर 2,44,923.21 करोड़ रुपए रहा।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,457.71 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,71,897.62 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया का 1,831.74 करोड़ रुपए बढ़कर 2,12,387.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह ओएनजीसी की बाजार हैसियत 1,368.88 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,01,267.91 करोड़ रुपए रहा। इस रुख के उलट के लिए टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 8,453.14 करोड़ रुपए की कमी के साथ 4,63,572.73 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 361.3 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 2,76,152.12 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी,एसबीआई और सनफार्मा का स्थान रहा।