नई दिल्ली। हफ्ते के कारोबारी दिन में बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 7700 के अहम स्तर के नीचे आ गया है। लार्जकैप में 0.11 फीसदी और मिडकैप में 0.18 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की जा रही है। स्मॉलकैप शेयरों में 0.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ बढ़त के साथ 25284 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक (0.23 फीसदी) फिसलकर 7700 के स्तर के नीचे आ गया है। मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.35 फीसदी की हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है। निजी बैंक और बैंक निफ्टी में 0.20-0.15 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। बाजार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
निफ्टी 50 के दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स 1.41 फीसदी और गेल 1.24 फीसदी ऊपर हैं। इंफोसिस, टीसीएस, कोटक बैंक, ओेएनजीसी और टेक महिंद्रा में 1.21-0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। निफ्टी 50 के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में वेदांता 2.53 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। केयर्न, हिंडाल्को, सन फार्मा, ग्रासिम और एसीसी में 1.48-1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
Latest Business News