मुंबई: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.14 अंकों की गिरावट के साथ 24,772.97 पर और निफ्टी 25.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,536.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 247.91 अंकों की गिरावट के साथ 24,606.20 पर खुला और 81.14 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 24,772.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,018.46 के ऊपरी और 24,473.22 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- सरकार ने 5 एफडीआई प्रस्तावों को दी मंजूरी, 6,050 करोड़ रुपए का होगा विदेशी निवेश
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 7,467.40 पर खुला और 25.60 अंकों या 0.34 फीसदी गिरावट के साथ 7,536.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,604.80 के ऊपरी और 7,443.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 107.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,629.07 पर और स्मॉलकैप 143.21 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.38 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड बैंक ने आधार नंबर को बताया प्रभावी, हर साल सरकार को इससे होती है 650 करोड़ रुपए की बचत
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.93 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.16 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.02 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (1.77 फीसदी), बैंकिंग (1.67 फीसदी), औद्योगिक (1.65 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.59 फीसदी) और रियल्टी (1.46 फीसदी)।
Latest Business News