नई दिल्ली: रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से निराश शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 516.06 अंक लुढ़ककर 24,883.59 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 155.60 अंक की गिरावट के साथ 7,603.20 के स्तर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजने ने आज हुई तिमाही मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा दिया, जो बाजार की उम्मीद से कम था। इसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बाजार में आई यह गिरावट बीते 13 हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट थी।
बाजार की गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली दिखी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों की इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंक (5.13%), बैंकिंग (3.06%), ऑटो (2.97%), मेटल (2.65%) इंडेक्स में देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए। जबकि महज 3 शेयर रहे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। जिन शेयरों में सबसे जयादा गिरावट देखने को मिली उनमें अदानी पोर्ट्स 6.62 फीसदी, SBI 5.62 फीसदी, ICICI बैंक 5.38 फीसदी, भारती एयरटेल 5.22 और बैंक ऑफ बडौदा 5.15 फीसदी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- SpiceJet ने लॉन्च की एक नई स्कीम, मिलेगा फ्री टिकट, फ्री वाउचर्स और 50% डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी घटाई ब्याज दरें
Latest Business News