मुंबई: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 461.02 अंकों की गिरावट के साथ 25,603.10 पर और निफ्टी 132.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,847.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.16 अंकों की तेजी के साथ 26,078.28 पर खुला और 461.02 अंकों या 1.77 फीसदी गिरावट के साथ 25,603.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,100.54 के ऊपरी और 25,561.17 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.50 अंकों की कमजोरी के साथ 7,967.40 पर खुला और 132.65 अंकों या 1.66 फीसदी कमजोरी के साथ 7,847.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,992.00 के ऊपरी और 7,834.45 के निचले स्तर को छुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market 28 april
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 86.37 अंकों की गिरावट के साथ 11,018.47 पर और स्मॉलकैप 116.48 अंकों की गिरावट के साथ 11,025.93 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर रियल्टी (1.68 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.18 फीसदी), धातु (2.16 फीसदी), ऊर्जा (2.11 फीसदी), बिजली (2.01 फीसदी) और वाहन (1.99 फीसदी)।
यह भी पढ़े़ं- FY17 में GDP की ग्रोथ 7.6 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान, वैश्विक संस्थाओं ने बेहतर माहौल की जताई संभावना
यह भी पढ़े़ं- OIL, NFL और RCF में चालू वित्त वर्ष में होगा विनिवेश, मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू
Latest Business News