A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्‍स 316 और निफ्टी 93 अंक टूटकर हुआ बंद

शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्‍स 316 और निफ्टी 93 अंक टूटकर हुआ बंद

बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्‍स 315.68 अंकों की गिरावट के साथ 24,223.32 और निफ्टी 93.75 अंक की गिरावट के साथ 7,361.80 के स्‍तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्‍स 316 और निफ्टी 93 अंक टूटकर हुआ बंद- India TV Paisa शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्‍स 316 और निफ्टी 93 अंक टूटकर हुआ बंद

मुंबई। कारोबारी सप्‍ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार को भी देश के शेयर बाजार में गिरावट रही। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 315.68 अंकों की गिरावट के साथ 24,223.32 और निफ्टी 93.75 अंक की गिरावट के साथ 7,361.80 के स्‍तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्‍स सुबह 145.41 अंकों की गिरावट के साथ 24,393.59 पर खुला था और यह शाम को 315.68 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 24,223.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,409.26 के ऊपरी और 24,187.54 के निचले स्तर को छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 63.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,392.45 पर खुला और 93.75 अंकों या 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 7,361.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,419.40 के ऊपरी और 7,350.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 133.76 अंक गिरकर 10,160.76 पर और स्मॉलकैप 242.73 अंक लुढ़क कर 10,522.01 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। बिजली (4.16 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.79 फीसदी), औद्योगिक (2.69 फीसदी), रियल्टी (2.63 फीसदी) और उपभोक्‍ता सेवा (2.59 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

Latest Business News