मुंबई। रिजर्व बैंक ने आज ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखी, जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286 अंक टूटकर 24,539 अंक पर आ गया। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीममों में और गिरावट से भी बाजार प्रभावित हुआ। केंद्रीय बैंक ने 2015 में रेपो दर में 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी। आज मौद्रिक समीक्षा में उसने रेपो दर को 6.75 प्रतिशत पर कायम रखा। एशिया और यूरोप के बाजारों में भी आज गिरावट का रुख रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 24,868.21 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 24,928.75 अंक तक गया। केंद्रीय बैंक द्वारा छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों पर यथास्थिति कायम रखने से सेंसेक्स नीचे आ गया। अंत में सेंसेक्स 285.83 अंक या 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 24,539 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,500 अंक से नीचे आया। यह 100.40 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 7,455.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 7,428.05 से 7,576.30 अंक के दायरे में रहा।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market as on feb 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में नुकसान रहा। टाटा स्टील, एनटीपीसी, भेल, सिप्ला, सनफार्मा, ओएनजीसी, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एमएंडएम, मारुति सुजुकी तथा गेल इंडिया के शेयरों में नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।
Latest Business News