A
Hindi News पैसा बिज़नेस In Pics: 20 माह के निचले स्‍तर पर भारतीय शेयर बाजार, सोमवार को सेंसेक्‍स 267 अंक टूटकर हुआ बंद

In Pics: 20 माह के निचले स्‍तर पर भारतीय शेयर बाजार, सोमवार को सेंसेक्‍स 267 अंक टूटकर हुआ बंद

शेयर बाजार में सप्‍ताह के पहले दिन गिरावट रही। सेंसेक्‍स 266.67 अंक की गिरावट पर 24,188.37 पर और निफ्टी 86.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,351.00 पर बंद हुआ।

In Pics: 20 माह के निचले स्‍तर पर भारतीय शेयर बाजार, सोमवार को सेंसेक्‍स 267 अंक टूटकर हुआ बंद- India TV Paisa In Pics: 20 माह के निचले स्‍तर पर भारतीय शेयर बाजार, सोमवार को सेंसेक्‍स 267 अंक टूटकर हुआ बंद

मुंबई: देश के शेयर बाजार में सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 266.67 अंकों की गिरावट के साथ 24,188.37 पर और निफ्टी 86.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,351.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,400.78 पर खुला और 266.67 अंकों या 1.09 फीसदी गिरावट के साथ 24,188.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,524.85 के ऊपरी और 24,141.99 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- भारतीय इकोनॉमी के सामने वादों को पूरा करना बड़ी चुनौती, कारोबार के लिए बना सकता है दुनिया का बेहतर स्‍थल

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 18 jan

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,420.35 पर खुला और 86.80 अंकों या 1.17 फीसदी गिरावट के साथ 7,351.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,463.65 के ऊपरी और 7,336.40 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 281.38 अंकों की गिरावट के साथ 10,062.35 पर और स्मॉलकैप 437.07 अंकों की गिरावट के साथ 10,345.81 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Shutterdown: वॉलमार्ट दुनियाभर में बंद करेगी 269 स्टोर्स, 16000 लोगों की नौकरी पर मंडराया खतरा

बीएसई के सभी सेक्टरों में गिरावट रही। ऊर्जा (4.12 फीसदी), तेल एंव गैस (3.43 फीसदी), रियल्टी (3.16 फीसदी), औद्योगिक (2.66 फीसदी) और दूरसंचार (2.56 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

Latest Business News