A
Hindi News पैसा बिज़नेस थम नहीं रही शेयर बाजार में गिरावट, मंगलवार को सेंसेक्‍स 220 अंक लुढ़का

थम नहीं रही शेयर बाजार में गिरावट, मंगलवार को सेंसेक्‍स 220 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

थम नहीं रही शेयर बाजार में गिरावट, मंगलवार को सेंसेक्‍स 220 अंक लुढ़का- India TV Paisa थम नहीं रही शेयर बाजार में गिरावट, मंगलवार को सेंसेक्‍स 220 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 219.8 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25,310.3 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 63.7 अंक यानि करीब 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,701.7 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों द्वारा पूंजी निकासी बरकरार रखने और अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान से बाजार के रुख में नरमी रही। वहीं आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के बीच रुपया 10 पैसे टूटकर 66.83 पर आ गया।

बाजार में यह लगातार पांचवें दिन गिरावट है। गिरावट के इस माहौल में सेंसेक्स 25,300 के करीब आ गया है तो निफ्टी 7,700 के नीचे फिसल गया। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर 13,022.65 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,421.65 के स्तर पर बंद हुआ।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 8 dec

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और फार्मा शेयरों की पिटाई से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.25 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.15 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 16,801.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया, गेल, वेदांता, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और ओएनजीसी सबसे ज्यादा 5.8-3.6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टीसीएस, आईटीसी और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.9-0.15 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

Latest Business News