मुंबई: देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,590.65 पर और निफ्टी 48.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,786.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.83 अंकों की कमजोरी के साथ 25,731.07 पर खुला और 145.25 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 25,590.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,787.21 के ऊपरी और 25,485.17 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- All in vain: मोदी सरकार को बड़ा झटका, इस साल गोल्ड इंपोर्ट 11 फीसदी बढ़कर हो सकता है 1000 टन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंकों की कमजोरी के साथ 7,829.40 पर खुला और 48.35 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 7,786.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,846.30 के ऊपरी और 7,776.85 के निचले स्तर को छुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market as on 22 dec
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- RCom बनेगी देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, एयरसेल के साथ मर्जर के लिए चल रही है बात
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,954.24 पर और स्मॉलकैप 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,623.30 पर बंद हुआ।
बीएसई के चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.82 फीसदी), दूरसंचार (0.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.31 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.03 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.15 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी) और वाहन (0.66 फीसदी)।
Latest Business News