A
Hindi News पैसा बिज़नेस दूसरे दिन भी बाजार में जारी रही गिरावट, सेंसेक्‍स 43 और निफ्टी 6 अंक टूटा

दूसरे दिन भी बाजार में जारी रही गिरावट, सेंसेक्‍स 43 और निफ्टी 6 अंक टूटा

आज भी शेयर बाजार में गिरावट रही, हालांकि यह गिरावट मामूली है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 43.01 अंक गिरकर 25,580.34 अंक पर बंद हुआ।

दूसरे दिन भी बाजार में जारी रही गिरावट, सेंसेक्‍स 43 और निफ्टी 6 अंक टूटा- India TV Paisa दूसरे दिन भी बाजार में जारी रही गिरावट, सेंसेक्‍स 43 और निफ्टी 6 अंक टूटा

नई दिल्‍ली। दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही, हालांकि यह गिरावट मामूली है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 43.01 अंक गिरकर 25,580.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 6.65 अंक की गिरावट के साथ 7,784.65 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Budget 2016-17: किसानों ने वित्‍त मंत्री के सामने रखी मांग, 4% ब्‍याज पर मिले 5 लाख रुपए का कर्ज

हालांकि, सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 143.41 अंक या 0.55 फीसदी चढ़कर 25,766.76 पर खुला। वहीं निफ्टी ने आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 7800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 39.30 अंक या 0.50 फीसदी चढ़कर 7,830.60 के स्तर को छुआ। ऐसा चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के मद्देनजर हुआ। इसके अलावा वायदा कारोबारियों की ओर से शॉर्ट-कवरिंग के मद्देनजर हुआ। इससे पहले बॉम्‍बे शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार को 537.55 अंक लुढ़ककर 26,000 अंक के नीचे बंद हुआ था। सेंसेक्स में यह तीन महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट थी। चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता तथा पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के कारण यह गिरावट दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- Fast Track: जल्‍द शुरू होगा 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, निजी कंपनियां विकसित करेंगी छोटे हवाई अड्डे

एनएसई पर एनर्जी, कमोडिटी और मेटल स्टॉक्स में आई खरीददारी से इंडेक्स को सहारा मिला है। चीन में राहत पैकेज मिलने से मेटल इंडेक्स 3.20 फीसदी बढ़कर 1862 के स्तर पर क्लोज हुआ है। वहीं, कमोडिटी 1.18 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 1.02 फीसदी की बढ़त रही है। हालांकि बैंक, ऑटो, पीएसयू बैंक इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा लुढ़के है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 27 स्टॉक्स में गिरावट रही है। जबकि 23 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए है। खासकर टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, गेल इंडिया, एशियन पेंट्स और हिंडाल्को दो फीसदी से 6 फीसदी तक चढ़े है। पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एचयूएल 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

Latest Business News