26 हजार से नीचे आया सेंसेक्स, मुनाफावसूली से गिरा शेयर बाजार
दो दिन तक तेजी के बाद शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 26,000 के नीचे फिसल गया और निफ्टी भी 7,900 के नीचे आ गया।
नई दिल्ली: दो दिन तक तेजी के बाद शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 26,000 के नीचे फिसल गया और निफ्टी भी 7,900 के नीचे आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। दिग्गजों में गिरावट बढ़ने के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी नरम पड़ गई। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 13,365.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 13,420 के ऊपर पहुंचा था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 11,778.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11,825 के स्तर तक पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- Homeless Sector: रीयल्टी सेक्टर में मंदी का लंबा दौर होगा खत्म, 2016 में रीयल इस्टेट कानून बदलेगा तस्वीर
आईटी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई के एनर्जी इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,920 के नीचे बंद हुआ है।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market 30 dec
यह भी पढ़ें- रेल प्रोजेक्ट के लिए राज्य बना सकेंगे रेलवे के साथ ज्वाइंट वेंचर, कैबिनेट ने दी अपनी मंजूरी
हालांकि मीडिया, टेलीकॉम, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 1.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119.5 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी गिरकर 25,960 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32.7 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 7,896.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में पीएनबी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, बीपीसीएल, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयर 1.8-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा पावर, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 2.9-0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में कावेरी सीड्स, ऑलकार्गो, श्रेई इंफ्रा, हिंद नेशनल ग्लास और इंफो एज सबसे ज्यादा 9.5-4.1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओडिशा स्पॉन्ज, पोन्नि शुगर्स, आशापुरा माइन, सेंटम इलेक्ट्रॉन और मैराथन रियल्टी सबसे ज्यादा 5-3.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।