A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.08 अंकों की तेजी के साथ 24,854.11 पर और निफ्टी 52.10 अंकों की तेजी के साथ 7,562.40 पर बंद हुआ

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा- India TV Paisa शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.08 अंकों की तेजी के साथ 24,854.11 पर और निफ्टी 52.10 अंकों की तेजी के साथ 7,562.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.61 अंकों की तेजी के साथ 24,804.64 पर खुला और 172.08 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 24,854.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,956.54 के ऊपरी और 24,387.69 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- किसानों को कम प्रीमियम पर मिलेगा फसल बीमा, तुरंत भुगतान के लिए सरकार ने मंजूर की नई योजना

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.60 अंकों की तेजी के साथ 7,557.90 पर खुला और 52.10 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 7,562.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,590.95 के ऊपरी और 7,425.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 49.37 अंकों की गिरावट के साथ 10,736.42 पर और स्मॉलकैप 202.34 अंकों की गिरावट के साथ 11,274.59 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- छोटी कंपनियों के लिए शेयर बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने डीलिस्टिंग नियम बनाए आसान

बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ में तेजी रही। ऊर्जा (1.57 फीसदी), वाहन (0.89 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), बैंकिंग (0.66 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.72 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.34 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.25 फीसदी), बिजली (1.11 फीसदी) और रियल्टी (1.04 फीसदी)।

Latest Business News