A
Hindi News पैसा बिज़नेस तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स एक सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स एक सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173.93 अंक की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 25,494.37 अंक पर बंद हुआ।

तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स एक सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा- India TV Paisa तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स एक सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

मुंबई। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173.93 अंक की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 25,494.37 अंक पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से बाजार में मजबूती आई है। निवेशकों का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावना का असर बाजार पर पहले ही हो चुका है और उसके बाद लिवाली गतिविधियों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें- वर्ल्‍ड बैंक देगा स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1.5 अरब डॉलर का ऋण, गांवों में होगी बेहतर साफ-सफाई

ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा कर सकता है। उसकी दो दिन की बैठक बुधवार को समाप्त होगी। तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और 25,402.47 अंक पर पहुंच गया और एक समय 25,572.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 173.93 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 25,494.37 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 276 अंक से अधिक मजबूत हो चुका है। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.0 अंक या 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 7,750.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,776.60 से 7,715.75 अंक के दायरे में रहा।

यह भी पढ़ें- #CarRecall: जनरल मोटर्स एक लाख से ज्यादा शेवरले बीट को करेगी रिकॉल, क्लच पेडल में गड़बड़ी

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 16 dec

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बीएसई के शेयरों में ओएनजीसी में सर्वाधिक 3.90 फीसदी की तेजी आई और यह 226.55 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इसके अलावा आरआईएल 0.22 फीसदी की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 978 रुपए के भाव पर बंद हुआ। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, ल्युपिन, इंफोसिस, भेल, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक तथा बजाज ऑटो शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 5.44 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा आईटीसी, विप्रो, एचयूएल, हिंडाल्को, सिप्ला तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News