मुंबई: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.50 अंकों की तेजी के साथ 24,934.33 पर और निफ्टी 33.05 अंकों की तेजी के साथ 7,601.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.19 अंकों की तेजी के साथ 24,969.02 पर खुला और 82.50 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 24,934.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,083.55 के ऊपरी और 24,887.22 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- For Your Info: लागू होने जा रहा है इनकम टैक्स से जुड़ा नया नियम, पैसों के लेनदेन से पहले जान लें ये 10 बातें
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.35 अंकों की तेजी के साथ 7,611.65 पर खुला और 33.05 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 7,601.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,634.10 के ऊपरी और 7,581.05 के निचले स्तर को छुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market on jan8
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Mind it: नए साल में अगर आपके पास नहीं होगा पैन कार्ड, तो अटक जाएंगे ये 10 काम
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 143.03 अंकों की तेजी के साथ 10,992.26 पर और स्मॉलकैप 142.29 अंकों की तेजी के साथ 11,651.97 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.31 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (2.30 फीसदी), बिजली (2.06 फीसदी), तेल एवं गैस (1.39 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (0.67 फीसदी) और धातु (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।
Latest Business News